झाडू कब लगाना चाहिए, शाम को झाडू नहीं लगाने की असल वजह | Why hindus avoid sweeping at night |Boldsky

2020-05-02 17

It is said that sweeping and mopping at night or after it gets dark will make Goddess Lakshmi leave the house. ... In the night, all the people are home and they are being disturbed due to sweeping and dust created by it. Usually, dust in the nasal area makes it hard to sleep and take good rest. Know the logical reason why hindus avoid sweeping at night.

आपने कई बार बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना होना, रात को झाड़ू मत लगाओ, तुलसी को मत छूओ और भी कई बातें. पर क्या आपको यह मालूम है कि ऐसा आखि‍र क्यों कहा जाता है. आज हम उसी रहस्य से पर्दा उठाने वाले हैं.सूरज डूबने के बाद घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि शाम के वक्त झाड़ू लगाने से लक्ष्मी जी घर के बाहर चली जाती हैं. एक वजह यह भी है कि पुराने जमाने में बिजली नहीं होती थी. सूरज डूबते ही लालटेन या दीये की रोशनी में लोग काम करते थे. ऐसे में अंधेरे में झाडू लगाते हुए कई बार जरूरी चीजें भी बाहर कूड़े में चली जाती थीं. इसलिए भी इसे नियम के तौर पर माना जाने लगा कि अंधेरा होते ही या दिन ढलने के बाद झाडू नहीं लगाना चाहिए.

#SweepingAtNight #HinduLogicalFacts #SweepingFacts

Videos similaires